Subhash Chowk, Sector 33 Gurugram, 122018
Subhash Chowk, Sector 33 Gurugram, 122018
रियल एस्टेट सेक्टर और होम बायर्स को बजट से बड़ी उम्मीदें : राकेश यादव सीएमडी, अंतरिक्ष इंडिया ग्रुप
भास्कर ब्यूरो नई दिल्ली।
इस बार का बजट काफी खास होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार तेज करने और बाजार में नौकरियों के अवसर बढ़ाने पर जोर दे सकती हैं। ऐसे में रियल एस्टेट सेक्टर और होम बायर्स को भी इस आगामी आम बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। मेरा मानना है कि रियल एस्टेट से भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का रास्ता निकलेगा क्योंकि यह सेक्टर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन करने के साथ करीब 200 इंडस्ट्री को बूस्ट करता है। ऐसे में इस बार के बजट में होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर अब 5 लाख रुपये करने की जरूरत है। वहीं, पहली बार घर खरीदने वालों को प्रोत्साहन देने के लिए होम लोन पर सब्सिडी दी जानी चाहिए। रियल एस्टेट सेक्टर में रोजगार सृजन तेजी से हो, इसके लिए डेवलपर्स को प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग और पेपर वर्क में सहूलियत के लिए सिंगल विंडो का ऐलान वित्त मंत्री जी को करना चाहिए। जमीन की किफायती और आसान उपलब्धबता पर भी ध्यान देने की जरूरत है। किफायती आवास के तहत मानी जाने वाली संपत्ति के लिए 45 लाख रुपये का मौजूदा प्राइस बैंड भारत के अधिकांश शहरों में उचित नहीं है।