News & Events-Antriksh central avenue-best flats in Gurgaon

बजट देगा रियल एस्टेट को बूस्ट

भास्कर समाचार सेवा नई दिल्ली।

रियल एस्टेट सेक्टर के लिए लंबे समय के बाद एक शानदार बजट आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने होम बायर्स के हाथों में पैसा पहुंचाने के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा 12 लाख रुपये तक करने का ऐलान किया है। वहीं, नौकरीपेशा वर्ग के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन छूट की सीमा 75,000 हजार रुपये की गई है। यानी नौकरीपेशा वर्क की 12.75 लाख रुपये की सालाना इनकम टैक्स फ्री हो गई। इससे आम लोगों की बचत में वृद्धि होगी। नए 'स्वामी' फंड की घोषणा इतना ही नहीं, बजट में नए 'स्वामी' फंड की घोषणा हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में एक लाख यूनिट्स को पूरा करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये का नया 'स्वामी' फंड बनाया जाएगा। इस दो मकान वाले को भी टैक्स में राहत वहीं, दो घर के मालिकों को भी इस बजट में टैक्स राहत देने की बात कही गई है। बजट में दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आपके पास खुद के कब्जे के दो मकान या प्रॉपर्टी हैं तो अब टैक्सेशन के हिसाब से इन दोनों संपत्तियों का सालाना मूल्य शून्य माना जाएगा। इंफ्रा पर बूस्ट से भी मिलेगा फायदा इसके साथ ही पूंजीगत व्यय के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की ब्याज मुक्त ऋण राशि और प्रत्येक बुनियादी ढांचा मंत्रालय से तीन सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल (पीपीपी) प्रस्तावों की शुरूआत जैसी पहलों के माध्यम से रुकी हुई आवास परियोजनाओं को संबोधित करने पर वित्त मंत्री का ध्यान सराहनीय है।

Antriksh homes image Logo Black